स्टंट्स में भी माहिर हैं तापसी, सिर्फ हॉट और सेक्सी ही नहीं है
स्टंट्स में भी माहिर हैं तापसी, सिर्फ हॉट और सेक्सी ही नहीं है , तापसी पन्नू की फिल्म ‘नाम शबाना’ जल्दी ही रिलीज़ होने वाली है। अब फिल्म का दूसरा प्रोमो जारी हुआ है। बता दें कि इस फिल्म का प्रमोशन जोर शोर से चल रहा है। पहली बार है जब तापसी एक्शन करते हुए नजर आएंगी।
इस प्रोमो के माध्यम से लड़कियों को यह शिक्षा दी जा रही है की उन्हें ऐसी घटना के वक़्त उसी समय जवाब देना चाहिए। इसमें तापसी ने कुछ एक्शन स्टंट्स भी किये है जिसकी झलक आप फिल्म के प्रोमो में पहले ही देख चुके हैं। फिल्म ‘नाम शबाना’ बॉलीवुड की पहली ‘स्पिन ऑफ रिलीज़’ फिल्म है। फिल्म में तापसी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी और यह फिल्म उनकी फिल्म ‘बेबी’ के किरदार पर ही आधारित हैं। वो फिल्म में एक अंडरकवर एजेंट हैं।
गुलशन कुमार और ‘केप ऑफ़ गुड फिल्म्स’ की प्रस्तुति , ‘अ प्लान सी स्टूडियोज प्रॉडक्शन’ नीरज पांडेय की फिल्म ‘नाम शबाना’ को शिवम् नायर ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 31 मार्च को रिलीज होगी। हाल ही में फिल्म का एक प्रोमो रिलीज़ हुआ था जिसमे तापसी लड़कियों को बता रही थी की कैसे वह अपनी कोहनी मार कर लड़को को गिरा सकती है और अपनी रक्षा खुद कर सकती हैं। उस विडियो में तापसी के साथ अक्षय कुमार भी थे और लोगों को यह विडियो काफी पसंद आया। अब इसके बाद फिल्म के मेकर्स ने एक और प्रोमो विडियो रिलीज़ किया है।
विडियो का कंटेंट एक कड़वी सच्चाई है और उसमे कुछ ऐसा है की हर लड़की उस से रिलेट कर लेगी। प्रोमो में आप देखेंगे कि तापसी भीड़ वाली जगह पर हैं और एक राह चलता आदमी उनके शरीर को टच करके जाता है और बाद में सिर्फ सॉरी बोल देता हैं। तापसी फिर उस लड़के को जबरदस्ती गिराती है और उसके बाद उसे हंस के सॉरी बोल देती हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।