नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह बनने जा रहे हैं माता-पिता

सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह शादी के बाद अब फैंस और फोलोअर्स के साथ एक और खुशखबरी शेयर करते नजर आए । नेहा और रोहनप्रीत ने आज अपने इंस्टा अकाउंट के जरिए जल्द माता-पिता बनने की खुशखबरी दी। जंहा नेहा कक्कड़ ने रोहन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और उसी तस्वीर को रोहनप्रीत भी शेयर करते नजर आए। और कैप्शन के बजाय तस्वीरों के जरिए ही दोनों खुशखबरी देते दिखे ।
दोनों द्वारा शेयर की गई तस्वीरों की बात करें तो, नेहा अपना बेबी बंप दिखाती नजर आ रहीं हैं वहीं रोहन उनके साथ पोस देते नजर आए। दोनों ने इस फोटो को शेयर कर कैप्शन में हैशटैग के साथ लिखा,’ ख्याल रख्या कर…’
वहीं नेहा कक्कड़ के इस पोस्ट पर रोहन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘अब तो कुछ ज्यादा ही ख्याल करना पड़ेगा नेहू…..’और इसी तरीके से दोनों ने अपने फैंस और फोलोअर्स के साथ अपनी तस्वीर शेयर की और दोनों यह खुशखबरी देते नजर आए।
वहीं बता दें कि, 24 अक्टूबर को सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी हुई जो की पूरे देश में चर्चित रही। नेहा की शादी उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज था और उन्होंने भी अपने स्पेशल डे के सभी स्पेशल मोमेंट्स को अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया। अब दोनों की शादी को दो महीना पूरा हो गया है और ऐसे में नेहा और रोहन ने अब दो से तीन होने की खुशखबरी दी।
हाल ही में नेहा कक्कड़ का गाना ‘शोना शोना’ जिसमे सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल नजर आए रिलीज़ हुआ। गाने को नेहा और उनके भाई टोनी कक्कड़ ने गाया। इसके साथ ही नेहा सोनी के सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आईडल’ को जज करती नजर आ रही है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।