नरगिस फाखरी और कीर्ति सेनन दोनों को नहीं चाहिए ग्लैमरस रोल

नरगिस फाखरी और कीर्ति सेनन दोनों को नहीं चाहिए ग्लैमरस रोल , नरगिस फाखरी ने को अब तक फिल्मों में ग्लैमरस रोल ही मिले है। चाहे वो अज़हर हो या फिर हाउसफुल 3। लेकिन लगता है नरगिस फाखरी का मन अब ग्लैमरस रोल निभाते निभाते ऊब गया है।
नरगिस फाखरी का कहना है कि उन्हें नॉन ग्लैमरस रोल ज्यादा पसंद हैं। क्योंकि वो उस तरह के किरदार में ज्यादा कम्फर्टेबल रहती हैं। मेकअप में कम समय लगता है और फिर लगता ही नहीं कि वो सेट पर हैं।
इतना ही नहीं अपनी बरेली की बर्फी कीर्ति सेनन भी कुछ इसी तरह की सोच रखती हैं। उनका भी कहना है कि नॉन ग्लैमरस किरदार से आपका टैलेंट सामने आता है। जबकि ग्लैमरस किरदार टाइप्ड टाइप के होते हैं।
कीर्ति सेनन का साफ कहना है कि अगर अभिनय का जलवा दिखाना है तो नॉन ग्लैमरस किरदार निभाने बहुत ज़रूरी हैं। खैर इन दो बालाओं की बात सुनकर लगता है कि अब बॉलीवुड बदल ही नहीं रहा है बल्कि पूरा बदल गया है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।