मुस्लिम नेता भी नाराज़ हैं कमल हासन से, कालिख पोतने पर 25 हज़ार ईनाम

मुस्लिम नेता भी नाराज़ हैं कमल हासन से, कालिख पोतने पर 25 हज़ार ईनाम, जी हां हिन्दू नेताओं के बाद मुस्लिम नेताओं ने भी कमल हासन से अपनी नाराज़गी जाहिर की है।
अलीगढ़ के एक युवा मुस्लिुम नेता आमिर रशीद ने कमल हासन के बयान की तीखे शब्दों में आलोचना की। मुस्लिम यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष बताए जाने वाले मोहम्मद आमिर रशीद ने कहा है कि कमल हासन राष्ट्र विरोधी हैं, वे अपने बयान से हिन्दू और मुस्लिमों में दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
आमिर रशीद कहा कि यदि कोई कमल हासन के चेहरे पर कालिख पोतता है तो वे उसे इनाम के तौर पर 25 हजार रुपए देंगे। राशिद ने एक दैनिक अखबार से बातचीत करते हुए कहा कि यदि हिन्दू चरमपंथी हो गए तो कोई भी दूसरा समुदाय सुरक्षित नहीं रहेगा।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।