‘मुन्नी बदनाम हुई’ यूके स्कूल सिलेबस का बना हिस्सा, मलाइका अरोड़ा ने जाहिर की खुशी

इंडियन क्लासिकल म्यूजिक, बॉलीवुड हिट्स और भांगड़ा बिट्स को यूके के नए म्यूजिक करिकुलम गाइडेंस आॉफ स्कूल द्वारा शामिल किया गया। वहीं यूके के एड्युकेशन डिपार्टमेंट का कहना है कि, ‘इन सभी गानों को शामिल करने का मकसद है आनेवाली पीढ़ी को संसार के अलग-अलग कल्चर और गानों की समझ को बनाए रखना।’

वहीं इस लिस्ट में अब ए.आर रहमान द्वारा कम्पोस किया गया गाना ‘जय हो’ और साथ ही आइटम नंबर गाना ‘मुन्नी बदनाम हुई’ को भी शामिल किया गया। इंडियन क्लासिकल म्यूजिक की गायिका किशोरी आमोनकर के गाने ‘सहेली रे’ और अनोशका शंकर के ‘इंडियन समर’ गाने को भी पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया।

इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस और दबंग की मुन्नी यानी की मलाइका अरोड़ा ने अपनी खुशी जाहिर की। मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर न्यूज आर्टिकल की तस्वीर को शेयर किया और खुशी जाहिर की। वहीं इस न्यूज़ पर म्यूजिक जगत से जुड़े कई कलाकार भी खुश नजर आए।

इसके साथ ही मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को शेयर कर सभी फोलोअर्स को हैप्पी विकेंड के साथ साथ होली की शुभकामनाएं दी। अपनी तस्वीर शेयर कर मलाइका ने कैप्शन में लिखा,’ विकेंड की खुशी अभी से…आप सभी को हैप्पी होली एडवांस में.. स्वास्थ्य रहें और घर पर रहे..’

बता दें कि, मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस जर्नी, वर्कआउट और योगा के लिए बखूबी जानी जाती हैं। वहीं मलाइका के कई आइटम नंबर गाने हिट रहे हैं। फिल्मों के गानों के साथ-साथ इस बार मलाइका सोनी टेलीविजन चैनल के रिएलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ को जज करती दिखी थी। जंहा मलाइका के कई डांसिंग स्किल्स को देखने मिला था। साथ ही मलाइका आजकल अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में होने के कारण भी कई बार सुर्खियों में नजर आती है।

Source – News Helpline

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like