निधि अग्रवाल को मुन्ना माइकल फ्लॉप होने के बाद अब मिली फिल्म!

निधि अग्रवाल की डेब्यू फिल्म फ्लॉप क्या हुई उनको फिल्म मिलनी ही बंद हो गई थी। लिहाजा उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख करना पड़ा लेकिन अब उन्हें बॉलीवुड में दूसरा मौका मिल गया है।
2017 में आई ‘मुन्ना माइकल’ के जरिए टाइगर श्रॉफ के अपोजिट अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अभिनेत्री निधि अग्रवाल ने इस फिल्म के बाद से कोई दूसरी बॉलीवुड फिल्म अब तक साइन नहीं की थी। टाइगर के अपोजिट अपना डेब्यू करने के बाद निधि को कोई बड़ी फिल्म तो आऑफर नहीं हुई, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ। इस बीच निधि सोशल मीडिया पर अपने फोटोशूट के जरिए जरूर चर्चाओं में रही हैं।
डीएनए की एक रिपोर्ट की मानें तो निधि ने अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म साइन कर ली है। इस फिल्म की शूटिंग इसी साल के आखिरी में शुरू हो जाएगी। निधि ने इस प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत में कहा- ‘फिल्म की स्क्रिप्ट काफी अच्छी है। हम लोग इस फिल्म की शूटिंग इसी साल के अंत तक शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं।
फिलवक्त में इस फिल्म के बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकती। इसको लेकर जल्द हम आॉफिसियल अनाउंसमेंट करेंगे।’ बहरहाल, निधि की दूसरी फिल्म की घोषणा कब होती है यह तो जल्द पता चल जाएगा, लेकिन आपको बता दें कि निधि इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं। उनके तकरीबल 1 मिलियन फॉलोवर इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं।
दरअसल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और टाइगर श्रॉफ के फिल्म में होने के बावजूद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास करिश्मा नहीं दिखा सकी थी। इसके बाद निधि ने दक्षिण का रुख किया और इस वक्त वह दो तेलुगू फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं। इनमें से एक फिल्म ‘सब्यसाची’ में निधि नागा चैतन्य के अपोजिट लीड रोल में नजर आएंगी।
हाल ही में इस फिल्म के सेट से निधि और नागा चैतन्य की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थी। ये तस्वीरें निधि के बर्थडे के दौरान सेट से सामने आई थी। खैर, अब निधि को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म तकरीबन फाइनल कर ली है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।