अंधेरी रात हुआ रिलीज़, नवाज़ुद्दीन की फिल्म मॉनसून शूटआउट का गाना

अंधेरी रात हुआ रिलीज़, नवाज़ुद्दीन की फिल्म मॉनसून शूटआउट का गाना , नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मॉनसून शूटआउट का नया गाना रिलीज हो गया है। इस पार्टी सॉन्ग में नवाजुद्दीन के ज़बरदस्त रोल की भी झलक देखने को मिल रही है। गाने को देखकर लगता है कि फिल्म में नवाजुद्दीन कितने वहशी अपराधी बने होंगे।
नवाजुद्दीन की यह फिल्म 15 दिसंबर को रिलीज होगी। बता दें, इससे पहले 15 दिसंबर को ही फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ भी रिलीज होने वाली थी लेकिन ‘पद्मावती’ की रिलीज डेट टलने की वजह से ‘फुकरे रिटर्न्स’ अब एक हफ्ते पहले रिलीज हो रही है।
‘अंधेरी रात’ टाइटल के इस गाने को सिंगर नेहा भसीन ने गाया है और रोचक कोहली ने कंपोज किया है। इससे पहले अरिजीत सिंह की आवाज में गाया गया गाना ‘पल’ रिलीज किया गया था।