मीका सिंह KRK को जवाब के तौर पर गाना बना रहे है जिसका नाम है ‘KRK कुत्ता’

KRK जिस तरह से फिल्मो के रिव्यु करते है, वह हमेशा सुर्खियों में बने रहते है। लेकिन इस बार सलमान खान की फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ का रिव्यु करना उनके लिए बड़ी मुसीबत लेकर आया है क्यूंकि सलमान खान की टीम ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। ऐसे में सिंगर मीका सिंह आगे बढ़कर सलमान का सपोर्ट कर रहे है और उन्होंने KRK को गधा बुलाया है। इसके साथ साथ अब मीका KRK को जवाब के तौर पर एक गाना बना रहे है जिसका नाम उन्होंने ‘KRK कुत्ता’ रखा है।

जब उनसे पूछा गया की सलमान ने जो KRK के साथ किया, क्या वह सही है, इसपर उन्होंने जवाब दिया, “मुझे लगता है यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था। मैंने आज तक किसी को बताया नहीं है जब भी उसने मेरे खिलाफ कुछ भी गलत कहा है, मैं उसके घर जाता था और उसको मार कर आता था।”

उन्होंने आगे कहा,”जब तक वह फिल्म रिव्यु करता है , वह ठीक है लेकिन जब वह स्टार्स के परिवार के बारे में बोलता है ,किसी की बहन के बारे में गलत बोलता है तो उसको जवाब मिलना चाहिए। मैं एक सिंगर हूँ और इसलिए मैंने सोचा है मैं एक गाने के माध्यम से ही उसको जवाब दूंगा। “

गाने के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “गाने का टाइटल है ‘KRK कुत्ता’. सिंगर तोशी शबरी इसके लिए म्यूजिक कंपोज़ कर रहा है। इस गाने में रैप होगा और हमारी तरफ से यह KRK के लिए यह जवाब है। मैं आज ही गाने को रिकॉर्ड करूँगा। “

जब उनसे पूछा गया कि गाना कुछ कंट्रोवर्सी ना खड़ी कर दे, इसपर मीका ने कहा, “जब वो गलत बाते बोलता है, हम सब चुप चाप सुनते है। मैं सोशल मीडिया पर गलत बात बोलकर बेकार की लड़ाई नहीं शुरू करना चाहता। वह अच्छा नहीं लगेगा। मैं लोगों को एंटरटेन करना चाहता हूँ और KRK को पॉपुलर करना चाहता हूँ। वह न्यूज़ में रहना चाहता है और उसे पब्लिसिटी चाहिए होती है। इस गाने से हम उसे पब्लिसिटी देंगे। “

उन्होंने आगे कहा, “इंडस्ट्री के लोगों को पहले ही उसके खिलाफ केस कर देना चाहिए था। वह दुबई में छुपा बैठा है और उसे मालूम है कि जिस समय भी वह वापिस आया लोग उसे पकड़ कर मारेंगे। मैं एक सिंगर हूँ और मैं म्युसिक्ली उसे जवाब दे रहा हूँ। “

अब गाने के रिलीज़ का इंतजार सबको रहेगा।

Source – News Helpline

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like