© 2015 - 2019 Gossipganj. All Rights Reserved.
मंदाना करीमी ने क्या कूल हैं हम के डायरेक्टर उमेश गडके पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। उमेश पर यह आरोप मॉडल और एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने लगाए हैं। मंदाना ने आरोप लगाते हुए कहा- एक अनुभव ने मुझे अपने प्रोफेशन से दूर कर दिया जिसे में पसंद करती थी। उत्पीड़न का मतलब छूना नहीं है, इसका मतलब मेरा जीवन नरक बनाना है। मैं बहुत दु:खी थी। मैंने इसके बारे में किसी से बात नहीं की। ये कोई और नहीं बल्कि ‘क्या कूल हैं हम’ के डायरेक्टर उमेश गडगे हैं।
बॉलीवुड में #MeToo अभियान जोरो पर है। इस मामले में अब तक कई बड़ी हस्तियों का नाम सामने आ चुका है। यौन शोषण के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए बॉलीवुड के तमाम बड़े निर्माता, निर्देशक और कलाकार, जिन पर आरोप लग रहा है उनके साथ काम करने को मना कर रहे हैं।
कैलाश खेर, विकास बहल, तन्मय भट्ट, गुरसिमरन खंभा, आलोक नाथ जैसी शख्सियत पर ऐसे आरोप से सारा फिल्म जगत सकते में है। आगे देखना है कि ये कैंपेन कितने दिनों तक चलेगा और कितने लोगों के राज खुलेंगे। आए दिन एक नया नाम सामने आने से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी हैरान हैं।