ब्लैक पैंथर का ट्रेलर रिलीज, एक्शन और थ्रिल का शानदार डोज

ब्लैक पैंथर का ट्रेलर रिलीज, एक्शन और थ्रिल का शानदार डोज , मार्वल ने अपनी फिल्म ब्लैक पैंथर का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। रेयान कूग्लर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर में एक्शन और थ्रिल का शानदार डोज है।
शानदार स्लोमोशन, एरियल स्टंट्स और वीएफएक्स की मदद से एक बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस तैयार किया गया है। बता दें कि ये मार्वल की पहली फिल्म है जिसमें मुख्यरूप से ब्लैक एक्टर्स को कास्ट किया गया है। यह फिल्म 16 फरवरी साल 2018 में रिलीज होने वाली है।
यह वकांडा की एक बेहतर लुक दिखा रहा है। जहां टी।चल्ला नया-नया राजा बना है। इस ट्रेलर में एरिक किलमॉन्गर, ब्लैक पैंथर को राज गद्दी से उतारने की कोशिश करता देखेंगे।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।