टेलीविज़न की खूबसूरत एक्ट्रेस मालिनी कपूर बनने वाली हैं मां रियल लाइफ में

टेलीविज़न की खूबसूरत एक्ट्रेस मालिनी कपूर बनने वाली हैं मां रियल लाइफ में , एक अच्छी खबर है कि टेलीविज़न की खूबसूरत एक्ट्रेस मालिनी कपूर मां बनने वाली हैं। अभी वो लोग अपनी शादी की तीसरी सालगिरह गोवा में मना रहे हैं। आपको बता दें कि मालिनी कपूर ने अजय शर्मा से शादी की थी।
मालिनी कपूर सब टीवी के सीरियल यारों की टशन में काम कर रही हैं। मालिनी कपूर ने अपना करियर दूरदर्शन के सीरियल्स से शुरु किया था। लेकिन कहते हैं ना कि हुनर बोलता है और धीरे धीरे मालिनी दर्शकों की चहेती बन गईं।
सावधान इंडिया, रंग रसिया, रब से सोणा इश्क के अलावा एक सपना देखा, बालिका वधू तमाम ऐसे धारावाहिक हैं जिनमें मालिनी शर्मा अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रही हैं। गॉसिप गंज टीम की ओर से उन्हें और उनके पति अजय शर्मा को ढ़ेर सारी बधाईयां और शुभकामनाए।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।