लैला मैं लैला, रईस के इस गाने का इंग्लिश-विंग्लिश वर्ज़न देखा क्या, हिल जाओगे

लैला मैं लैला, रईस के इस गाने का इंग्लिश-विंग्लिश वर्ज़न देखा क्या, हिल जाओगे , ‘लैला मैं लैला एेसी हूं लैला’। ‘रईस’ फ़िल्म का यह सॉन्ग अॉडियंस को खूब पसंद आ रहा है। लेकिन अभी तक आपने यह सॉन्ग हिंदी में सुना होगा। अब आप इसका इंग्लिश वर्जन भी देख और सुन सकते हैं। इसको लेकर किंग ख़ान ने क्या कहा आइये हम आपको बताते हैं।
Just 2 gives you some 'Laila' flavor with a dash of #Raees – a Western Style! @iamsrk #LailaMainLaila @SunnyLeone https://t.co/HEoIinjXUa
— Urban Asian (@UrbanAsian) January 2, 2017
इस वर्जन को लेकर शाहरूख़ ने दोनों की तारीफ में ट्विटर पर लिखा “बहुत कूल है। इस सॉन्ग को इंग्लिश में कनवर्ट करना काफी मुश्किल था तुम दोनों ने बहुत अच्छे से किया। थैंक्स।
Very cool. Quite a difficult song to do in English but u guys did it very well. Thx Just2 https://t.co/T9oNLEPem3
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 2, 2017
लेकिन इसका वेस्टर्न स्टाइल किंग ख़ान को इतना अच्छा लगा कि उन्होंने ट्विटर पर तारीफ के पुल बांध दिये। अब आप सोच रहे होंगे कि इस सॉन्ग का इंग्लिशन वर्जन किसने बनाया? तो हम आपको बता दें कि, न्यूयार्क सिटी में रहने वाले दो साउथ एशियन बॉयज ने ‘लैला मैं लैला’ को वेस्टर्न स्टाइल में बनाया है। मोहम्मद हैदर और जेम्स रोस ने इस सॉन्ग को इंग्लिश में कनवर्ट करके आवाज दी है। आप देखिए इसका वीडियो खासतौर से लैला को
शाहरूख़ खान की फ़िल्म ‘रईस’ 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फ़िल्म में ‘लैला मैं लैला’ सॉन्ग है जिसको अभी तक 45 मिलियन से ज्यादा यूट्यूब पर लोग देख चुके हैं। यह सॉन्ग हिंदी में हैं। इस सॉन्ग के फेमस होने की वजह सनी लियोनी भी है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।