‘लागी न छूटे’ गाना सुनने के बाद, ‘अ जेंटलमैन’ की तरह रगों में दौड़ेगा रोमांस

‘लागी न छूटे’ गाना सुनने के बाद, ‘अ जेंटलमैन’ की तरह रगों में दौड़ेगा रोमांस , बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म ‘अ जेंटलमैन’ इन दिनों काफी सुर्खियों में है। अब इस फिल्म का नया गाना रिलीज हो गया है। गाना ‘लागी न छूटे’ एक रोमेंटिक सॉन्ग है जो फैन्स को खूब पसंद आने वाला है।
‘अ जेंटलमैन’ जैकलीन और सिद्धार्थ की साथ में पहली फिल्म है। शुरुआत में इसे ऋतिक रोशन की फिल्म ‘बैंग-बैंग’ का सीक्वल बताया जा रहा था लेकिन कुछ समय के बाद इसके मेकर्स ने मीडिया में आकर यह साफ किया कि यह ‘बैंग-बैंग’ का सीक्वल नहीं है।
‘लागी न छूटे’ गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फुल रोमांस करते दिख रहे हैं। फिल्म के इस गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन दोनों की केमस्ट्री देख सकते हैं। बता दें कि ‘लागी न छूटे’ गाने को सिंगर अरजीत और श्रेया घोषाल ने गाया है। जबकि गाने के बोल सुंदर और सुशील ने दिए हैं। इससे पहले फिल्म का डिस्को डिस्को गाना रिलीज किया गया था।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।