सीक्रेट सुपरस्टार को लेकर केआरके ने आमिर खान को सुनाई खरीखोटी

सीक्रेट सुपरस्टार को लेकर केआरके ने आमिर खान को सुनाई खरीखोटी , बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के प्रमोशन में बिजी है। वह इस फिल्म को प्रमोट करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे।
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/920212057433264128
लेकिन हमेशा से अपने विवादों के कारण सुर्खियों में रहने वाले कमाल राशिद खान यानि केआरके ने कोई वार खाली न छोड़ते हुए इस बार आमिर की अगामी फिल्म पर निशाना साध दिया है।
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/920209929578958848
उन्होंने आमिर की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का कलाइमेक्स बता दिया है और आमिर को गालियां निकाली है। उनका कहना है कि आमिर की ये फिल्म भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में रिलीज होनी चाहिए।
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/920263390529912834
केआरके ने आमिर खान को खरी खोटी सुनाते हुआ तमाम सलाह भी दे डाली है। अब देखना है कि आमिर का रिएक्शन क्या होता है।
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/920210618145263616
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/920210618145263616
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।