अंतरिक्ष में सुशांत सिंह राजपूत को देखकर कृति सैनन खुशी से उछल पड़ीं

अंतरिक्ष में सुशांत सिंह राजपूत को देखकर कृति सैनन खुशी से उछल पड़ीं , बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ‘राब्ता’ के अपने सल-कलाकार सुशांत सिंह राजपूत को अंतरिक्ष में देखकर खासी उत्साहित हैं। सुशांत ने एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की है, जो अमेरिका में नासा केंद्र से लिया गया लगता है।
कृति ने सुशांत द्वारा यह तस्वीर साझा किए जाने के बाद लिखा, “वाह! ऊंची उड़ान? मुझे यकीन है, तुम्हारी मां निश्चित रूप से तुम पर गर्व करेंगी! ऐसे ही चमकते रहो सुश। सुशांत को अंतरिक्ष में देखने के लिए उत्साहित हूं।
तस्वीर के साथ सुशांत ने लिखा है, “एक छोटे से रॉकेट से वास्तविक रॉकेट तक यह बड़ा हो चुका बच्चा कभी सपने देखना बंद नहीं करेगा। मेरी मां हमेशा चाहती थीं कि उनका ‘सुशांत अंतरिक्ष में’ हो!”
सुशांत अंतरिक्ष पर आधारित आगामी फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ में काम कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म की तैयारी के सिलसिले में नासा जाने के अपने उत्साह व रोमांच के बारे में पहले ही बताया था।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।