दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म करने जा रही हैं कृति सेनन, कर रही हैं सेल्फी धमाका

दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म करने जा रही हैं कृति सेनन, कर रही हैं सेल्फी धमाका, कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ की कुछ तस्वीरें सामने आईं है जिसमें दोनों सेल्फी मूड में तस्वीरें क्लिक करते हुए नजर आ रहें हैं। दोनों दिनेश विजन की अगली फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी से शुरू होगी।
इसी के चलते कृति ने दिलजीत के साथ अपनी कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर शेयर की हैं। जिसमें दोनों एक साथ काफी अच्छे लग रहें हैं। साथ में उन्होंने कैर्शन भी दिया है- यह बहुत फन राइड होगा। शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकती।
खबरों की मानें तो फिल्म में कृति जर्नलिस्ट और दिलजीत छोटे शहर के लड़के की भूमिका में हैं। यह कॉमेडी फिल्म होगी। फिल्म की शूटिंग पंजाब में होगी। जल्द फिल्म का डायरेक्टर भी फाइनल हो जाएगा।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।