कियारा आडवाणी सैम मानेकशॉ की बायॉपिक ‘सैम’ में आंएगी नजर

कियारा आडवाणी के हाथ में इस समय कई प्रॉजेक्ट हैं। ऐक्ट्रेस की इस साल ‘भूल भुलैया 2’ और ‘लक्ष्मी बम’ और ‘शेरशाह’ रिलीज होने वाली है। कियारा आडवाणी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन, फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ में अक्षय कुमार और ‘शेरशाह’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी। वहीं अब ऐसी खबर है कि वह फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायॉपिक ‘सैम’ में ऐक्ट्रेस नजर आ सकती हैं।
अगले साल शुरू होगी फिल्मकियारा आडवाणी इन सभी फिल्मों में लोगों को प्रभावित करने के लिए तैयार हैं। हमारी सहयोगी फिल्मफेयर डॉट कॉम के सोर्स के अनुसार, सब कुछ सही रहा तो कियारा आडवाणी फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायॉपिक ‘सैम’ में विकी कौशल के साथ नजर आ सकती हैं। यह फिल्म अगले साल शुरू होगी। इस बायॉपिक को रॉनी स्क्रूवाला प्रड्यूस कर रहे हैं और इसे भावनी अय्यर और शांतनु श्रीवास्तव ने लिखा जो इससे पहले ‘बधाई हो’ जैसी सुपरहिट फिल्म लिख चुके हैं।
मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनने वाली इस बायॉपिक की बात करें तो ‘सैम’ में विकी कौशल फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाएंगे। बता दें कि भारत-पाकिस्तान के 1971 के युद्ध के समय सैम मानेकशॉ भारतीय सेना के प्रमुख थे।
कियारा आडवाणी हाल ही में डायरेक्टर राज मेहता की फिल्म ‘गुड न्यूज’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ भी प्रमुख भूमिका में थे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी सबसे बिजी एक्ट्रेस में से एक हैं और यह साल उनके लिए बेहद खास रहने वाला है। दरअसल, कियारा आडवाणी हाल ही में कई फिल्मों में नजर आई हैं और उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है। 2019 के आखिरी में रिलीज हुई फिल्म ‘गुड न्यूज’ काफी चर्चा में रही और फिल्म ने अच्छा कारोबार भी किया।
इस साल कियारा आडवाणी अपनी एक के बाद एक फिल्म देने को तैयार है। उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो इस साल करीब ढाई महीने में उनकी चार फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। ये भले ही चौंकाने वाला है, लेकिन ये सच है कि वो इतने कम वक्त में चार फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर एंट्री करेंगी। बताया जा रहा है कि ये चारों फिल्में मई-जुलाई के बीच रिलीज हो जाएंगी।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।