केदारनाथ का टीज़र हुआ रिलीज़ | सुशांत सिंह राजपूत और सारा की ज़बरदस्त केमिस्ट्री
केदारनाथ का टीज़र रिलीज हो चुका है। सारा अली खान की पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ का पोस्टर आज सुबह ही सामने आया और अब इस केदारनाथ का टीज़र भी सामने आ गया है। टीजर की शुरुआत में केदारनाथ में आई भीषण बाढ़ के मंजर से होती है। पानी में बहते जानवर, लोग के विजुअल्स काफी दमदार हैं। केदारनाथ का टीज़र देख कर आप भी हैरान रह जाएंगे।
इसी सब के बीच सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान के बीच का प्यार भी नजर आ रहा है। यह फिल्मस सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी, सारा अली खान की पहली फिल्मा है। सारा में अमृता सिंह की झलक साफ देखने को मिलती है और फिल्म के कुछ सीन्स में भी वह अपनी मां की ही याद दिला रही हैं।
No tragedy, no wrath of nature, no act of God can defeat the power of love! Presenting the official #KedarnathPoster, teaser out at 12 noon @itsSSR #SaraAliKhan @RSVPMovies @RonnieScrewvala @gitspictures @pragyadav_ @ZeeMusicCompany #Kedarnath #jaibholenath 🙏 pic.twitter.com/lgdgIwC2db
— Abhishek Kapoor (@Abhishekapoor) October 29, 2018
लंबे समय से अटकी इस फिल्म की रिलीज को लेकर काफी खतरा मंडरा रहा था। लेकिन आखिरकार इस फिल्म के इसी साल रिलीज होने का रास्ता साफ हो गया है। टीजर में सारा और सुशांत के बीच मजेदार रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है।
सारा इन दिनों रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘सिम्बा’ की शूटिंग में बिजी हैं। ‘केदारनाथ’ के अटकने से यह कयास लगाए जा रहे थे कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ ही सारा की डेब्यू फिल्म होगी। ‘सिंम्बा’ साल के आखिर में 28 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।