यशराज फिल्म्स के ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में शामिल हो गई आखिरी ठग

यशराज फिल्म्स के ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में शामिल हो गई आखिरी ठग , आमिर खान की आने वाली फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के लिए आखिरी ठग की तलाश खत्म हो गई है। दंगल गर्ल फातिमा सना शेख के बाद अब कटरीना कैफ इस टीम में शामिल हुई हैं। जी हां, कटरीना कैफ ने यशराज फिल्म्स की मेगा प्रोजेक्ट फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ को ज्वाइन किया है।
जब फातिमा का नाम तय नहीं हुआ था उसके पहले लंबे समय से यह खबर चर्चा में थी कि आखिर कौन आमिर के साथ लीड रोल में कौन दिखाई देगा। कुछ दिन पहले ही दंगल गर्ल फातिमा के नाम पर मुहर लगी। अब आज आखिरी ठग की तलाश भी खत्म हो गई। फिल्म दीवाली 2018 में रिलीज़ होगी। फिल्म के निर्देशक विजय कृष्णा आचार्य हैं। इस फिल्म की शूटिंग जून से शुरू होगी। फिल्म में आमिर ख़ान और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ यशराज फिल्म्स का मेगा प्रोजेक्ट है जिसमें मेगा स्टार्स हैं। फिल्म में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, मिम्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ख़ान, दंगल गर्ल फातिमा सना शेख के बाद कटरीना कैफ की एंट्री हो गई है। आमिर ख़ान ने ट्विट किया है कि हमारा आखरी ठग आ गया है, कटरीना। वेलकम।
Finally we have our last thug….. Katrina ! Welcome aboard Kat 🙂
— Aamir Khan (@aamir_khan) May 11, 2017
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।