स्वैग से करेंगे सबका स्वागत में कटरीना कैफ के ज़बरदस्त डांस मूव्स

स्वैग से करेंगे सबका स्वागत में कटरीना कैफ के ज़बरदस्त डांस मूव्स , टाइगर ज़िंदा है के मेकर्स ने एक नया फोटो रिलीज किया है। जिसमें कटरीना कैफ अपना डांस मूव करती दिख रही हैं। कटरीना कैफ के अलावा इसमें सलमान खान भी लोगों को अपना जौहर दिखायेंगे। सलमान खान के बारे में तो हम सब जानते हैं कि वो आम भारतीय की रग से अच्छी तरह से वाकिफ हैं।
Double the swag💃🏻#SwagSeSwagat Coming Soon. @BeingSalmanKhan | #KatrinaKaif | @yrf | @yrfmusic pic.twitter.com/fdsaDRaplH
— #TigerZindaHai (@TigerZindaHai) November 15, 2017
उम्मीद है कि स्वैग से करेंगे सबका स्वागत में भी सलमान खान एक तो ऐसा स्टैप रखेंगे, जिसे लोग सालभर याद रखेंगे। सलमान खान और कटरीना कैफ अपने इस नए गाने को बिग बॉस के मंच पर रिवील करेंगे।
सलमान खान बिग बॉस 11 को होस्ट कर रहे हैं तो फिल्म टाइगर ज़िंदा के मेकर्स चाहते हैं कि वो इस मंच का भरपूर उपयोग करें। बिग बॉस 11 की रीच पूरे देश में हैं। अगर गाने को बिग बॉस 11 के मंच पर लांच किया जायेगा तो यह तुरंत ही लोगों के बीच अपनी एक अच्छी जगह बना लेगा।’
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।