कशिश खान | एक्टिविस्ट से प्रोडूसर तक का सफ़र

कशिश खान अपनी माँ, बसिरी खान के साथ एक एनजीओ चलाती हैं, और अब एक प्रोड्यूसर बनने जा रही हैं। अपने एनजीओ और लाइफ के बारे में बात करते हुए कशिश बोली, “मैं हरियाणा के एक छोटे से गाव मेवात से हूँ। मैं और मेरी माँ, एक छोटे से गाव से आते हैं तो हमारे अंदर समाज और लडकियों की उन्नति के लिए कुछ करने की काफी इच्छा थी। मैं काफी लम्बे समय तक लडकियों को पढ़ाने और उन्हें बहुत सारे सोशल इशूज के लिए काम किया हैं। फिर मैंने अपना एनजीऑ ‘जनसेवा संगठन’ शुरू किया, और पिछले 15 साल से हम दिल्ली और एनसीआर में ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ के लिए निरंतर काम कर रही हूं।”
“जिंदगी में काफी उतार-चड़ाव देखे हैं, बहुत सारी मुश्किलों का सामना भी किया हैं, और अब उनसे बाहर निकल कर मैंने सोचा, मुझे ही कुछ ऐसा करना होगा, जिससे मैं लडकियों के लिए मिसाल बन जाऊं, और सभी लडकिया मेरी तरह उन्नति और अच्छी जिंदगी की और कदम बढ़ने की हिम्मत कर सके।”
“मैं एक सेल्फ-मेड, स्ट्रोंग और इंडिपेंडेंट वुमन हूँ, और मैंने फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी मेहनत, लगन और कड़ी मेहनत से अपना नाम कमाया हैं। लोग मुझे एक अच्छे प्रोडूसर के तौर पर जानते हैं।” “कोरियाई गवर्मेंट में मुझे ब्यूटी और हेल्थ प्रोडक्ट्स का ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया हैं, साउथ कोरिया के लिए।”
एक चीज तो मनानी पड़ेगी कि कशिश खान अपने आप में वन-वुमेन आर्मी हैं, जो न सिर्फ एक एक्टिविस्ट होने के नाते सामाजिक उन्नति में हाथ बंटा रही हैं, बल्कि कॉर्पोरेट सेक्टर में एक इंटरप्रेंयूर बन कर एक मिसाल भी कायम कर रही हैं। हाल ही में कशिश खान ने स्टूडियो फाइव एलिमेंट की स्थापन की हैं, जिसके तहत उन्होंने पांच नई फिल्मे भी अनाउन्स कर दी हैं, जो बहुत ही जल्दी शुरू होने वाली हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।