करण जोहर ने विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडेय की फिल्म लाइगर की रिलीज़ डेट की अनाउंस

कल ही अनन्या पांडेय ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो बनाकर शेयर की थी जिसमे उन्होंने बताया था की आज उनकी फिल्म लाइगर की रिलीज़ डेट अनाउंस की जायेगी। इस वीडियो में अनन्या ने तेलुगु में बात की जिसे सुनकर उनके फैंस काफी हैरान रह गए। अब फाइनली करण जोहर ने फिल्म लाइगर की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है। फिल्म दुनियाभर में 9 सितम्बर 2021 को रिलीज़ की जायेगी।
फिल्म लाइगर के पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज़ डेट रिवील करते हुए करन ने लिखा, “आल सेट टू पैक अ पंच अराउंड द ग्लोब ! लाइगर दुनियाभर में थिएटर्स में 9 सितम्बर को रिलीज़ होगी। फिल्म 5 भाषाओ में रिलीज़ होगी – हिंदी , तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम. “
फिल्म लाइगर को पूरी जगन्नाध ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में विजय और अनन्या लीड रोल में नजर आएंगे। इनके साथ फिल्म में रम्या कृष्णन, रोनित रॉय और विशु रेड्डी भी नजर आएंगे। फिल्म 5 भाषाओ में रिलीज़ की जायेगी: हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम। फिल्म को करन जोहर, चार्मी कौर, अपूर्व मेहता, हीरू यश जोहर और पूरी जगन्नाध की के प्रोक्यूशन हाउस पूरी कनेक्ट्स ने मिलकर प्रोडूस किया है।
फिल्म लाइगर की कहानी को लेकर अब तक कुछ नहीं रिवील किया गया है। फिल्म में विजय एक बॉक्सर के रोल में नजर आएंगे। अब जब फिल्म की रिलीज़ डेट सामने आ गयी है धीरे धीरे फिल्म डिटेल्स भी बहार आएँगी।
आप अपने कैलेंडर पर 9 सितम्बर की तारीख को मार्क कर ले।
Source – News Helpline
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।