संजय दत्त और माधुरी दीक्षित साथ साथ होंगे कलंक में
21 साल बाद जोड़ी आएगी पर्दे पर नज़र

संजय दत्त और माधुरी दीक्षित साथ साथ होंगे कलंक में, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी 21 साल बाद एक बार फिर से नजर आएगी। पिछले काफी दिनों से इस जोड़ी के एक साथ काम करने को लेकर खूब खबरें आ रही थीं।
अब जाकर निर्माता करण जौहर ने अपने होम प्रॉडक्शन तले बनने वाली अपनी अगली फिल्म ‘कलंक’ की घोषणा करते हुए फिल्म के सभी स्टारकास्ट के नाम भी बता दिए हैं। इस स्टारकास्ट में सबसे ज्यादा चौकाने वाला नाम संजय दत्त और माधुरी दीक्षित का है।
फिल्म की शूटिंग इसी हफ्ते से मुंबई में शुरू हो रही है। अभिषेक की इस फिल्म में संजय दत्त के साथ श्रीदेवी को कास्ट किया गया था, लेकिन अचानक उनके निधन के बाद माधुरी को फाइनल किया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले इस फिल्म का नाम ‘शिद्दत’ था। लेकिन इसके पहले आपको एक बात और बता दें कि पिछले दिनों माधुरी का नाम सुनते ही जिस तरह संजय दत्त भाग खड़े हुए थे, तब लगने लगा था कि शायद दोनों के साथ काम करने की बात अफवाह है।
Proud & excited to announce our EPIC DRAMA #KALANK
— Karan Johar (@karanjohar) April 18, 2018
Releasing April 19th, 2019
Directed by Abhishek Varman
Starring @MadhuriDixit @sonakshisinha @aliaa08 @Varun_dvn #AdityaRoyKapur & @duttsanjay!@apoorvamehta18 @dharmamovies @foxstarhindi @ngemovies #Sajid pic.twitter.com/FceIcgHzt6
‘कलंक’ में संजय-माधुरी के अलावा वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी भी फिर से रोमांस करती नजर आएगी। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी भी देखने को मिलेगी।
यह फिल्म अगले साल यानी 19 अप्रैल 2019 को देशभर के सिनेमाघर में रिलीज़ होगी। फिल्म को करण जौहर के अलावा निर्माता साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज मिलकर प्रड्यूस करेंगे।
‘कलंक’ का निर्देशन ‘2 स्टेट्स’ बनाने वाले निर्देशक अभिषेक वर्मन करेंगे। 1940 के बैकड्रॉप पर सजी इस एपिक ड्रामा फिल्म में तीन मुख्य जोड़ियां तो फाइनल हो चुकी हैं।
खबर है कि इस फिल्म से कई और कलाकार भी जुड़ रहे हैं, आनेवाले दिनों में उनके नाम की घोषणा भी की जाएगी। संजय दत्त और माधुरी दीक्षित 21 साल पहले आखिरी बार 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘महानता’ में नजर आए थे।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।