कपिल शर्मा अपने शो में नहीं करने दे रहे हैं सुनील ग्रोवर की फिल्म का प्रमोशन

कपिल शर्मा अपने शो में नहीं करने दे रहे हैं सुनील ग्रोवर की फिल्म का प्रमोशन , ‘द कपिल शर्मा’ शो के शो से एक ऐसी ख़बर आई है, जिसे सुनकर आपको बहुत तेज़ झटका लगने वाला है। कपिल के शो में बॉलीवुड के तमाम कलाकार अपनी फ़िल्मों को प्रमोट करने आते हैं, लेकिन शो के बेहद लोकप्रिय डॉ. गुलाटी यानि सुनील ग्रोवर अपने ही शो में अपनी फ़िल्म प्रमोट नहीं कर पाएंगे, क्योंकि कपिल ऐसा नहीं चाहते।
सुनील ग्रोवर की फ़िल्म कॉफी विद डी इसी हफ़्ते रिलीज़ हो रही है और सुनील चाहते थे कि अपने शो में वो इसे प्रमोट करें। द कपिल शर्मा शो का वो एक इंटीग्रल पार्ट हैं और शो के लोकप्रिय होने में सुनील का बहुत बड़ा योगदान है। पहले गुत्थी बनकर और बाद में डॉ. मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी बनकर सुनील ने शो को आगे बढ़ाने में काफी मदद की है। फिर भी कपिल सुनील को अपने ही शो में फ़िल्म प्रमोट नहीं करने दे रहे।
इस बारे में कॉफी विद डी के निर्देशक विशाल सिंह से पूछने पर उन्होंने कहा कि यह सच है, सुनील और कपिल में इस बात को लेकर इश्यू हुए हैं, क्योंकि सुनील कपिल से फ़िल्म के प्रमोशन के लिए आधे घंटे का वक़्त मांग रहे थे, लेकिन कपिल उन्हें सिर्फ पांच मिनट देने को तैयार थे। सुनील इस बात के लिए तैयार नहीं हुए। इससे पहले भी सुनील की एक फ़िल्म अप्रैल में आयी थी। उस पंजाबी फ़िल्म के लिए भी कपिल ने सिर्फ़ पांच मिनट का ही वक्त दिया था।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।