कंगना रनौत ने अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ के वर्कशॉप किए शुरू

कंगना रनौत ने अब अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी है। जहां कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन के बाद सबसे पहले कंगना ने बाइलिंगुअल फिल्म थलाइवी की शूटिंग पूरी कर ली है वहीं अब वह अन्य अपकमिंग फिल्मों के लिए भी तैयारी शुरू कर रहीं हैं। कंगना ने हाल ही में थलाइवी फिल्म के पूरे होने की जानकारी दी थी साथ ही इस फिल्म के लिए 20 किलो वजन बढ़ाने के बाद उसे कम करने की जानकारी भी दी थी।
वहीं अब वह अपने इसी डायट रूटिन में एक्शन ट्रेनिंग भी ले रही हैं, जो उनकी अपकमिंग 2 फिल्मों के लिए महत्वपूर्ण है।
कंगना रनौत अपने अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ और ‘धाकड़’ में एक फौजी और जासूस का किरदार निभाएंगी। जिसके तहत कंगना अब फिल्मों में एक्शन करती नजर आएंगी। कंगना ने जिसकी तैयारी भी हाल ही में शुरू कर दी थी, जहां कंगना फिटनेस और एक्शन की ट्रेनिंग लेती नजर आ रही थी।
इसी के साथ कंगना रनौत ने इंस्टा पर एक विडियो को अपलोड किया जंहा वह फिल्म के वर्कशाॅप की तैयारी करने जा रही है। कंगना अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश में ही हैं और वहीं अपनी फिल्मों की तैयारी करती नजर आ रही है। कंगना के साथ फिल्म के डायरेक्टर सर्वेश मेवारा और विंग कमांडर कोच भी नजर आए।
फिल्म की कहानी एअर फोर्स पायलेट पर आधारित होगी, फिल्म की शूटिंग इस साल दिसंबर से शुरू की जानी है तो वहीं अब डायरेक्टर, कंमाडर और प्रोड्यूसर ने साथ मिलकर वर्कशॉप शुरू कर दी हैं। इस फिल्म को आर एस वी पी मूवीज के अंडर रिलीज किया जाना है। फिल्म को प्रोड्यूस रॉनी स्क्रूवाला कर रहे हैं।
इस पोस्ट की जानकारी कंगना रनौत ने अपने इंस्टा अकाउंट के साथ-साथ आर एस वी पी मूवीज के ऑफिशल इंस्टा पेज पर भी रिलीज की गई।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।