आदित्य पांचोली ने दिया कंगना रनौत को करारा जवाब, जानिए क्या कहा

आदित्य पांचोली ने दिया कंगना रनौत को करारा जवाब, जानिए क्या कहा , कंगना ने जाने-माने टीवी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में आदित्य पंचोली से लेकर ऋतिक रोशन तक किसी को नहीं छोड़ा है। जिसके बाद इन सबकी ज़िंदगी में एक भूचाल सा आ गया है। जहां ऋतिक रोशन और करण जौहर ने अपनी जुबान बंद रखना ही सही समझा है, वहां आदित्य पंचोली ने कंगना को मुंह तोड़ जवाब दिया है।
आदित्य ने अपने बयान में कहा है, ‘आज कंगना नेपोटिज्म के बारे में बात कर रही हैं लेकिन सही बात तो यह है कि उन्हें नेपोटिज़्म पर बात करने का हक ही नहीं है। वो नेपोटिज्म की मदद से ही इंडस्ट्री में आ पायी हैं। अगर मैं उनको न मिला होता तो वो आज यहां नहीं होती। मैंने ही कंगना की महेश भट्ट साहब से मुलाकात कराई थी। अगर मैं जतिन कम्पानी से उनका फोटोशूट न कराता तो क्या वो यह सब अपने आप करा पातीं ? आप उनसे पूछिए कि क्या वो कभी ऑडीशन की 1 किलोमीटर लम्बी लाइन में लगी हैं ? आप उनसे पूछिए कि क्या उन्होंने अपनी ज़िंदगी में कोई ऑडीशन दिया है ? अगर वो हां कहें तो आप यह पूछिएगा जरुर कि किसे ?’
आदित्य पंचोली ने कहा है कि उनकी वजह से कंगना को पहली फिल्म मिली थी। अगर वो कंगना की मदद न करते तो कौन उन्हें महेश भट्ट साहब के ऑफिस में लेकर जाता ?
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।