काजोल और करण जौहर के बीच जमी बर्फ पिघल रही है, ट्विटर ने दिए संकेत

काजोल और करण जौहर के बीच जमी बर्फ पिघल रही है, ट्विटर ने दिए संकेत , काजोल ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर को शेयर किया है। जिसमे उन्होंने करण को टैग किया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, देखो मुझे क्या मिला! मेरे पहले प्यार के साथ मेरी तस्वीर.. मेरी सबसे पहली कार।
Look what I found ! A pic of me and my first love …. my first car ever !!! #tbt 😂😂😂 pic.twitter.com/G8gejESIef
— Kajol (@KajolAtUN) November 9, 2017
काजोल ने इस कार से उनके ख़ास दोस्त करण की भी यादें जुडी हुई हैं। करण ने काजोल को री ट्वीट करते हुए लिखा है, मुझे इस कार में मनीष के साथ एक दर्दनाक ड्राइव याद है। काजोल इस तस्वीर में व्हाइट टॉप और डेनिम जीन्स पहनी हुई नज़र आ रही है।
पिछले साल फिल्म ‘शिवाय’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के क्लैश के कारण इन दोनों की दोस्ती को भी अग्निपरीक्षा देनी पड़ी थी। दोनों ने करीब कुछ महीनो तक बात नहीं की थी लेकिन करण के बच्चों ने इन दोनों की सुलह करवा दी है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।