जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम को पब्लिक करने से पहले डिलीट की पर्सनल पोस्ट!

जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम को पब्लिक करने से पहले डिलीट की पर्सनल पोस्ट!, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की अपनी अच्छी बातें हैं और बुरी बातें हैं। अगर यह स्टार्स को फैंस के साथ जुड़ने का अच्छा मौका देता है तो उनके लिए कुछ सीमायें भी तय कर देता है। आम इंसान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जैसी तस्वीरें और पोस्ट शेयर कर सकता है, एक स्टार वैसे पोस्ट्स शेयर नहीं कर सकता है।
जाह्नवी कपूर बहुत ही जल्द ईशान खट्टर के साथ फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म को शशांक खैतान ने डायरेक्ट किया है और करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने अच्छा रिस्पांस दिया है, साथ ही फिल्म के गाने भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि जाह्नवी कपूर ‘धड़क’ से बॉलीवुड में सफल एंट्री करने में कामयाब रहेंगी।
जाह्नवी कपूर ने हाल में हार्पर बाजार के लिए एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया, ‘पहले मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट था लेकिन कुछ समय पहले मुझसे कहा गया कि मैं इसे अपने फैंस के लिए पब्लिक कर दूं। इससे वो लोग मुझ तक आसानी से पहुंच पायेंगे। इसके बाद मैंने अपने इंस्टाग्राम से पुराने सारे पोस्ट डिलीट किए और फैंस के लिए इसे ओपन कर दिया।’
यूं तो बॉलीवुड के ज्यादातर स्टार्स सोशल मीडिया के इस नकारात्मक पक्ष को जानते हैं लेकिन नए कलाकारों को इसे समझने में थोड़ा वक्त लगता है। उन्हें तब तक इसका अहसास नहीं होता है, जब तक उन्हें कोई यह बताता नहीं है।
हाल में जाह्नवी कपूर ने मीडिया के सामने इसी बात का खुलासा किया है। बता दें कुछ ही समय में जाह्नवी कपूर के इंस्टाग्राम पर 1.9 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। इस अकाउंट पर जाह्नवी कपूर लगातार नई-नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। साथ ही वो अपनी आने वाली फिल्म ‘धड़क’ को लेकर भी जानकारी साझा करती हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।