जैकलीन फर्नांडिस मचाएंगी गदर, फिल्म रेस 3 में अपने पोल डांस से

जैकलीन फर्नांडिस मचाएंगी गदर, फिल्म रेस 3 में अपने पोल डांस से , सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस एक बार फिर से रेस 3 में दिखाई देंगे। दोनों ने पिछली बार फिल्म किक साथ में काम किया था। लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक जैकलीन फर्नांडिस रेस 3 में ऐसा किरदार निभाएंगी जिसे देखकर आपका दिल उछलने लगेगा।
डीएनए की एक खबर के मुताबिक, ‘जैकलीन फर्नांडिस फिल्म रेस 3 में सलमान खान के सामने पोल डांस करती दिखेंगी। इसके लिए एक खास गाना भी तैयार कराया जा रहा है। फिल्म का यह गाना दर्शकों की धड़कने दोगुनी कर देगा। जैकलीन फर्नांडिस भी इस आइटम नम्बर के लिए काफी उत्साहित हैं।’
अगर आपको याद हो तो जैकलीन ने अपनी फिल्म अ जैंटलमेन में भी पोल डांस किया था। उसमें जैकलीन को अपने मूव्स को ठीक से दिखाने का मौका नहीं मिला था। डायरेक्टर रेमो डिसूजा की इस नई फिल्म में बॉबी देओल, डेजी शाह, साकिब सलीम जैसे जबरदस्त कलाकार भी दिखेंगे।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।