इश्कबाज़ में होगा प्लेन क्रैश, अनिका को लगेगी ज़बरदस्त चोट!

इश्कबाज़ में होगा प्लेन क्रैश, अनिका को लगेगी ज़बरदस्त चोट! , धारावाहिक इश्कबाज़ में ओबेराय मेनशन में जैसे ही खुशियाँ दस्तख देती है उसे किसी ना किसी की नजर जरुर लग जाती है। अपकमिंग एपिसोड में प्लेन क्रेश होगा और इसी दौरान पॉयलट भी बेहोश जाएगा। प्लेन में मौजूद सभी लोग पैराशूट का इस्तेमाल करते हैं। अनिका जमीन पर गिरती है और काफी चोट लग जाती है।
शिवाय अनिका को इस हालत में देखकर परेशान हो जाता है। इसी दौरान शिवाय अनिका से अपने प्यार का इजहार करता है। इस धारावाहिक को अगर आप शुरु से फॉलो कर रहे है तो आपको याद होगा कि अनिका ने भी शिवाय से भी कुछ ऐसी ही स्थिति में दिल का हाल बयां किया था। ठीक उसी तरह का सीन आपको इस बार भी देखने मिलेगा।
दूसरी ओर गौरी अजय के प्रपोजल को स्वीकार कर लेती है। ओमकारा ये सब कुछ देखकर चौंक जाएगा। हम पहले भी देख चुके है कि ओमकारा ने गौरी और अजय की शादी को रोकने की बहुत सारी कोशिशे की है। खैर अब देखना होगा कि ओमकारा गौरी की परेशानी समझेगा या फिर से कोई हंगामा खड़ा करने की कोशिश करेगा।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।