प्रभास के साथ दोबारा साहो में दिखाई देंगी अनुष्का शेट्टी

प्रभास के साथ दोबारा साहो में दिखाई देंगी अनुष्का शेट्टी , बाहुबली की सक्सेस के बाद एक बार फिर से प्रभास अपनी फिल्म साहो के साथ तैयार है। यह फिल्म काफी बड़े बजट के लागत से बन रही है। इस फिल्म में प्रभास का एक अलग ही अंदाज़ सामने आ रहा है। बाहुबली के बाद इस फिल्म से उनकी छवि बदल सकती है। साथ ही वो अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है। लेकिन फिल्म से ज्यादा फिल्म की हीरोइन को लेकर अब तक सस्पेंस बना हुआ है।
ख़बरों की माने तो एक बार फिर से अनुष्का शेट्टी का नाम सामने आ रहा है। लेकिन अनुष्का ने कुछ दिनों पहले ‘साहो’ के बदले एक तमिल फिल्म को साइन कर लिया है। क्या वो अब प्रभास की फिल्म को ना करने के चक्कर में हैं या फिर इस फिल्म को साइन कर प्रभास का लकी चार्म बनने के लिए तैयार है। अब तक अनुष्का की तरफ से कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। अगर अनुष्का ‘साहो’ के लिए हामी भर्ती हैं तो दोनों को इस फिल्म में देखना काफी दिलचस्प भरा रहेगा।
फिल्म ‘साहो’ एक बिग बजट फिल्म होने वाली है। यह फिल्म 150 करोड़ के बजट से बनी है। साथ ही फिल्म में नील नितिन मुकेश और चंकी पाण्डेय स्टार्स फिल्म की शोभा बढ़ाते हुए नज़र आयेंगे। यह फिल्म 2018 को रिलीज़ होगी।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।