रसिका दुग्गल की फिजूल की बातें, अपनी मोस्ट अनोइंग आदत को किया शेयर

बॉलीवुड फिल्मों और ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की गई फिल्मों एंव सिरीज में एक्ट्रेंस रसिका दुग्गल ने अपनी बेहतरीन पहचान बनाई है। रसिका अपनी फिल्मी पर्फोर्मेंस और अदाकारी के लिए खास जानी जाती है। कोरोनावायरस के समय भी रसिका कई फिल्मों और सिरीज में ओटीटी प्लेटफार्म पर नजर आई जंहा रसिका के काम को खूब सराहा गया। रसिका इस वक्त अपनी अपकमिंग सिरीज को शूट कर रहीं हैं।
इसी बीच रसिका दुग्गल ने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया। जिसमें वह फिजूल की बाते करती दिखी और इस फिजूल की बातों में रसिका ने अपने दोस्त कलाकारों को भी टैग किया। रसिका दुग्गल ने हैशटैग फिजूल की बाते लिखते हुए इस विडियो को शेयर किया और लोगों से पूछा की आप लोगों की कौनसी ऐसी आदत है जो अनोइंग हैं? और रसिका ने विडियो में खुद की अनोइंग आदत को शेयर किया। जिसमें वह एक ही बात को तीन बार बोल रही है।
रसिका दुग्गल ने विडियो में बताया कि अगर वह सामने वाले को किसी चीज के बारे में समझा रही होती है तो वह उस बात को कम-से-कम तीन बार बोलकर समझती है ताकि वो समझ जाए। वहीं विडियो में भी इसी बात को रसिका ने तीन बर बोला और कैप्शन में भी तीन बार लिखा,’ आपकी कौन-सी आदत अनोइंग हैं।’
बता दें कि, रसिका दुग्गल जो कई सिरीज में दिख चुकी हैं और अपनी पहचान बनाती दिख रहीं हैं। हाल ही में रसिका ने हॉटस्टार की फिल्म लूटकेस और अमेजॉन प्राइम सिरीज मिर्जापुर में मुख्य भूमिका निभाया। एम्मी अवॉर्ड्स जीतने वाली नेटफ्लिक्स की सिरीज ‘दिल्ली क्राइम्स’ में रसिका की बेहतरीन परफोर्मेंस रही। साथ ही रसिका नंदिता दास की मंटो फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अपोजिट लीड रोल में दिखाई दी थी। जी 5 पर रिलीज की गई फिल्म ‘दरबान’ भी हाल ही में रिलीज हुई जिसमें रसिका नजर आई।
Source – News Helpline
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।