हुमा कुरैशी और सुहैल का रिश्ता जानकर तोते उड़ जाएंगे

हुमा कुरैशी और सुहैल का रिश्ता जानकर तोते उड़ जाएंगे , हुमा कुरैशी ने सलमान खान के भाई सोहेल के साथ उनके रिलेशनशिप की चल रही ख़बरों को सिरे से नकारते हुए साफ़ तौर पर कहा है कि सोहेल उनके भाई की तरह हैं। खान परिवार के कई बड़े जश्न में हुमा फैमिली मेंबर की तरह शरीक होती हैं। मौका पड़ने पर वो सलमान की बहन अर्पिता और उनके बेटे के साथ आउटिंग पर भी जाती हैं।
जल्द ही वो अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘ जॉली एल एल बी -2 में नज़र आएंगी। फिल्म ‘ गैंग्स ऑफ़ वासेपुर ‘ से चर्चा में आईं हुमा कुरैशी पिछले दिनों खूब सुर्ख़ियों में रही जब इस तरफ की ख़बरें तेजी से फैली की सोहेल खान के साथ हुमा किसी अफेयर में इन्वॉल्व है। खबरें तो यहाँ तक आईं कि हुमा के कारण सोहेल का अपनी पत्नी सीमा के साथ मनमुटाव चल रहा है।
हालांकि इन सारी बातों को बेबुनियाद बताते हुए हुमा ने चुप्पी तोड़ी है।एक बातचीत में उन्होंने कहा कि सोहैल खान उनके भाई की तरह है और इससे ज्यादा वो कुछ नहीं कहना चाहतीं। हुमा कुरैशी को अक्सर सलमान खान के परिवार के साथ काफी देखा गया है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।