शिल्पा शिंदे और हिना खान ने विकास की तिजोरी पर किया हाथ साफ!

शिल्पा शिंदे और हिना खान ने विकास की तिजोरी पर किया हाथ साफ! , कलर्स टीवी के ट्विटर चैनल ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें विकास और शिल्पा एक-दूसरे से जमकर बहस करते हुए नजर आ रहे। लेकिन हिना एक कदम आगे निकलीं। हिना खान और शिल्पा शिंदे ने मिलकर विकास की तिजोरी से पैसे चोरी कर लिए।
इस टास्क को दौरान शिल्पा और विकास दो विरोधी बिजनेसमेन की भूमिका निभाएंगे। इन दोनों बिजनेसमेन को घर के बाकी सदस्यों से कुशन बनवाने होंगे और अपने प्रतिद्वंदी से पहले बिग बॉस को सौंपना होगा।
इसके बाद घर में हंगामा शुरू हो जाता है। विकास के सपोर्टर्स कहते हैं कि ये गलत है, टास्क के चलते कोई चोरी नहीं कर सकता ये रूल तोड़ने जैसा है। वहीं शिल्पा कहती हैं कि टास्क में सब कुछ अलाउड है। इसको लेकर विकास और शिल्पा के बीच एक बार फिर जंग छिड़ जाती है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।