हिचकी से रानी मुखर्जी ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका
कमाई में 62 फ़ीसदी का उछाल

हिचकी से रानी मुखर्जी ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, रानी मुखर्जी की हिचकी ने बॉक्स ऑफ़िस को हिलाकर रख दिया है, जिसके चलते रिलीज़ के दूसरे दिन फ़िल्म के कलेक्शंस ने लगभग 62 फ़ीसदी का उछाल लिया है। हिचकी को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है।
फ़िल्म में रानी का किरदार टीचर का है, जो ट्यूरेट सिंड्रोम से पीड़ित दिखाया गया है, जिसकी वजह से वो बोलने में अटकती हैं। मगर ऐसा ख़ास परिस्थितियों में ही होता है। दिलचस्प बात ये है कि हिचकी में उनका किरदार पिछली फ़िल्म मर्दानी से एकदम अलग है।
बच्चियों की मानव तस्करी पर बनी मर्दानी में रानी ने एक कड़क पुलिस अफ़सर का किरदार निभाया था, जो अपने तेवरों और अंदाज़ से मर्दानी है।
#Hichki shows a REMARKABLE 62.12% GROWTH on Day 2… Sun biz to scale HIGHER than Sat… Fri 3.30 cr, Sat 5.35 cr. Total: ₹ 8.65 cr [961 screens]. India biz. 👍👍👍
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2018
23 मार्च को रिलीज़ हुई हिचकी दर्शकों को पसंद आ रही है। फ़िल्म ने पहले दिन 3.30 करोड़ जमा किये थे, मगर दूसरे दिन 5.35 करोड़ का आंकड़ा छू लिया, जिसे मिलाकर दो दिन में घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर फ़िल्म का कलेक्शन 8.65 करोड़ हो गया है।
ग़ौरतलब है कि हिचकी को सीमित स्क्रींस, लगभग 961, पर रिलीज़ किया गया है। मगर, सधे हुए बजट और दमदार कंटेंट के चलते हिचकी दर्शकों को खींच रही है। फ़िल्म समीक्षकों ने भी हिचकी को अच्छे अंक देकर पास किया है।
वहीं, माउथ पब्लिसिटी भी हिचकी को आगे बढ़ने में मदद कर रही है। ट्रेड सूत्रों की मानें तो यशराज बैनर की ये फ़िल्म रिलीज़ से पहले ही लागत वसूल कर चुकी है। तक़रीबन 20 करोड़ के बजट में बनी हिचकी ने सैटेलाइट, म्यूज़िक और डिजिटल राइट्स से लागत वसूली है। अब अगर फ़िल्म सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन करेगी तो वितरकों और सिनेमाघर मालिक़ों को फ़ायदा होगा।
फिल्म ने पहले दिन कुल 3.30 करोड़ की कमाई की है और ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने उम्मीद जताई थी कि शनिवार और रविवार को इस फिल्म की कमाई में उछाल आएगा और ऐसा हुआ भी है।
तरण ने ही ट्वीट करते जानकारी दी है कि फिल्म ने दूसरे दिन 5.35 करोड़ की कमाई की है। इस तरह से फिल्म ने दो दिन में कुल 8.65 करोड़ रुपए का करोबार कर लिया है।
What makes #Hichki an OUTRIGHT WINNER is the perfect blend of super content + right economics… While the theatrical biz is going strong, Yash Raj has already recovered *entire* investment [₹ 20 cr] from non-theatrical platforms [Digital, Satellite, Music].
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2018
इसी के साथ तरण ने एक ओर ट्वीट किया है, जिसके जरिए उन्होंने बताया है कि फिल्म ने डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स के जरिए अपनी लागत बसूल चुकी है। बता दें कि यह फिल्म कुल 20 करोड़ के लागत से बनी है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।