अभिनेत्री हेलन, जीनत अमान को मिला वूमेन अचीवर्स अवॉर्ड

अभिनेत्री हेलन, जीनत अमान को वूमेन अचीवर्स अवॉर्ड शो ‘नाज’ में सम्मानित किया गया। इनके अलावा ये सम्मान पूनम ढिल्लों, उर्मिला मातोंडकर, इलियाना डीक्रूज, हुमा कुरैशी और फराह खान को सिनेमा में उनके योगदान के लिए दिया गया।
इस मौके पर हेलन ने मंच पर कहा, ‘इतने सुंदर लोगों के सामने यह मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है। मैं आभारी हूं और सभी महिलाओं की जय-जयकार करना चाहती हूं।’ जीनत अमान ने कहा, ‘मैं इस शाम का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं क्योंकि यह महिलाओं के बारे में है। मुझे हमेशा से नारी होने का गर्व रहा है। मुझे भारतीय नारी होने पर गर्व है।’
अखिल भारतीय महिला सशक्तिकरण पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अभिनेत्री नेहा धूपिया, सना खान, गायिका अलका याज्ञनिक, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और गजल गायक लता हया नागर सहित कई अन्य हस्तियों को भी सम्मानित किया गया।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।