मंटो के रंग में रंग चुके हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ना यकीन हो तो देखिए तस्वीरें

मंटो के रंग में रंग चुके हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ना यकीन हो तो देखिए तस्वीरें , कान फ़िल्म फेस्टिवल 2017 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फ़िल्म मंटो का फर्स्ट लुक लांच किया गया है। जगज़ाहिर बात है कि यह फ़िल्म इंडो-पाकिस्तान राइटर सआदत हसन मंटो की जीवनी पर आधारित है। मंटो का किरदार निभाने वाले नवाज़ ने अपनी हर फ़िल्म में अपने किरदार के साथ जस्टिस किया है और इस फ़िल्म में भी वो कुछ ऐसा ही करने वाले हैं।
नंदिता दास इस फ़िल्म को डायरेक्ट कर रहीं हैं और उनका कहना है कि मंटो की कहानी उनके दिल के बेहद करीब है। अपने कॉलेज के दिनों में वो मंटो से बहुत इंस्पायर हुई थी। वो हमेशा से मंटो पर फ़िल्म बनाना चाहती थीं। नवाज़ के चेहरे पर मंटो वाली इंटेंसिटी कमाल की है। मंटो की शूटिंग लगभग ख़त्म हो चुकी है और मई-जून महीने तक इसकी शूटिंग पूरी तरह ख़त्म हो जाएगी। इस फ़िल्म में नवाज़ के साथ ताहिर राज भसीन, रसिका दुग्गल, ऋषि कपूर, परेश रावल, रणवीर शोर्य और स्वरा भास्कर भी हैं।
फ़िल्म के फर्स्ट लुक के बाद अब सामने आई हैं कुछ ऐसी तस्वीरें जिन्हें देख कर आप कहेंगे कि नवाज़ ने तो अपने आपको पूरी तरह मंटो के रंग में रंग लिया है। चश्मा लगाए, हाथ में कलम लिए कागज़ पर कुछ लिखने ही वाले हैं मंटो, याने नवाज़। लुक्स तो बिलकुल मंटो की तरह अपना लिया है। नवाज़ ने अपने कई इंटरव्यूज़ में कहा है कि वो अपने किरदार को इस तरह अपना लेतें हैं कि कई बार उसे अपने आप से बाहर निकलने में उन्हें महीनों लग जाते हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।