बिग बॉस 12 में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया को मिलेंगे हर हफ्ते 90 लाख रूपये!

बिग बॉस 12 में दूसरी सबसे मंहंगी जोड़ी का खुलासा हो गया है। आपको बता दें कि बिग बॉस 12 में पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ घर में मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह एंट्री करने जा रही है। ये बात बीते दिन ही सामने आ गई थी और इसका खुलासा खुद बॉलीवुड के ‘भाईजान’ ने कर दिया था।
लेकिन क्या आपको पता है कि इस पावर कपल को घर में रहने के लिए प्रति हफ्ते कुल कितनी रकम मिलने वाली है। दोनों स्टार्स को इस शो में एंट्री करने के लिए पोर्न स्टार डैनी डी और माहिका शर्मा के बाद सबसे ज्यादा रकम मिलने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को इन इन दोनों को इस शो के लिए हर हफ्ते 95 लाख रुपये मिलने वाले हैं।
सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा, ‘डैनी डी और माहिका शर्मा के अलावा इन दोनों को सबसे ज्यादा फीस दी जा रही है। भारती को जहां हर हफ्ते 30 लाख रुपये मिलने वाले हैं तो दूसरी ओर मेकर्स हर्ष को 15 लाख रुपये प्रति हफ्ते देंगे। इस हिसाब से दोनों तकरीबन आधा करोड़ रुपये हर हफ्ते कमाएंगे।’
खुद भारती भी इस शो के लिए काफी उत्साहित हैं और उन्होंने इस शो में अपनी एंट्री को कंफर्म करते हुए पहले बताया था, ‘मैं कोई टैंट्रम क्वीन नहीं बनना चाहती। हर्ष के पास काफी काम है। अगर वो एलिमिनेट हो भी जाते हैं तो भी मैं ये शो जीतना चाहती हूं।’ सिर्फ भारती ही नहीं बल्कि उनके फैंस भी यहीं चाहेंगे कि इस बार बिग बॉस की विजेता वही बनें। वैसे, आपका इस बारे में क्या कहना है। हमें कमेंट कर जरुर बताइए।
कॉमेडी की पावरपैक भारती सिंह इन दिनों दर्शकों की फेवरेट स्टार बनी हुई हैं और साथ ही उनके पति और उनकी जोड़ी को दर्शकों ने सिर आंखों पर बिठाया हुआ है। ये पावर कपल इन दिनों काफी डिमांड में है और दोनों नच बलिए 8 और खतरों के खिलाड़ी 9 के बाद अब बिग बॉस 12 में धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं। इन दोनों की घर में एंट्री के लिए मेकर्स भी भारी भरकम रकम अदा कर रहे हैं। दोनों को बिग बॉस 12 के लिए हर हफ्ते 45 लाख रुपये मिलने वाले हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।