संजना सांघी और गुरु रंधावा के म्यूजिक वीडियो “मेंहदी वाले हाथ” का टीज़र हुआ रिलीज

एक्ट्रेस संजना सांघी और सिंगर गुरु रंधावा जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो “मेंहदी वाले हाथ” में नजर आने वाले है। इस गाने को लेकर काफी बज बना हुआ है। अबतक गाने से संजना और गुरु रंधावा का कई लुक सामने आ चुके हैं। और अब आज मेकर्स ने गाने का टीज़र भी जारी कर दिया है।
टी-सीरीज के ऑफीशियल सोशल मीडिया हैंडल ने गाने के टीज़र को अपने सोशल मीडिया पर जारी किया है। वही सिंगर गुरु रंधावा ने भी टीज़र को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “टीज़र आउट नाऊ। #मेंहदी वाले हाथ 14 जनवरी को रिलीज होगा। टीज़र रिलीज हो गया है।”
गाने का टीज़र बहुत ही दिलचस्प लग रहा है। वही संजना का लुक बहुत ही प्यारा लग रहा है। टीज़र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। और टीज़र में दोनों की पैरिंग आप लोगों का दिल जीत लेगी।
आपको बता दे कि पिछले साल संजना सांघी की फिल्म रिलीज़ हुई थी ‘दिल बेचारा’ जिसमें उन्होंने सबको इम्प्रेस किया। इस फिल्म में वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आयी और लोगों ने उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की। और अब दोनों के फैंस उन्हें एकसाथ देखने के लिए बहुत उत्साहित है।
वर्कफ़्रंट की बात करें तो संजना आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म “ऊँ :द बैटल विदिन” में नजर आएँगी। यह फिल्म कपिल वर्मा डायरेक्ट कर रहे है और इसमें आदित्य एक्शन अवतार में नजर आएंगे। फिल्म मिड 2021 में रिलीज़ हो सकती है।
Source – News Helpline
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।