हॉलीवुड पर कोरोना का कहर , कई अभिनेता और अभिनेत्री चपेट में

हॉलीवुड के कई अभिनेता और अभिनेत्रियों पर कोरोना ने कहर बरपाया है। जेम्स बांड सीरीज की क्वांटम ऑफ सोलेस फिल्म में काम कर चुकीं अभिनेत्री ओल्गा कुरिलेंको भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई हैं। 40 वर्षीय ओल्गा ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि वह जांच में पॉजिटिव पाई गईं। इसके बाद उन्होंने अपने घर में ही खुद को सबसे अलग कर लिया है।
ओल्गा ने लिखा, कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद एक हफ्ते से घर में बंद हूं। मुझे बुखार और थकान है। आप सभी अपना ध्यान रखें और इस बीमारी को गंभीरता से लें। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, 40 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि करीब एक सप्ताह तक बीमार रहने के बाद उन्होंने अपनी जांच कराई, जिससे उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
फिलहाल वह आइसोलेशन में हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह बंद खिड़की के सामने खड़ी हैं। अभिनेत्री ने लिखा है, ”बुखार और थकान मेरे प्रमुख लक्षण थे। अपना ध्यान रखें और इसे गंभीरता से लें। मैं पहले की तरह विटामिन की गोलियां ले रही हूं और रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लहसुन खा रही हूं।”
हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा के बाद अब गोल्डन ग्लोब विजेता ब्रिटिश अभिनेता इद्रिस एल्बा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। हॉलीवुड के इस दिग्गज अभिनेता ने ऐलान किया है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
ट्विटर पर 47 वर्षीय हॉलीवुड अभिनेता एल्बा ने कहा, ”आज सुबह परीक्षण के बाद मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। मैं सही महसूस कर रहा हूं, अब तक मुझमें इससे जुड़े कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं, लेकिन वायरस की चपेट में आने के चलते मुझे अलग रखा गया है।”
उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी पत्नी सबरीना धोवरे संग नजर आ रहे हैं। साथ में वह कहते नजर आ रहे हैं कि उनकी पत्नी का परीक्षण अभी नहीं किया गया है और वह फिलहाल ठीक हैं। एल्बा ने आगे कहा कि उन्होंने यह टेस्ट तब कराया, जब उन्हें पता चला कि वह शुक्र वार (13 मार्च) को एक ऐसे शख्स के संपर्क में आए हैं, जिसमें पहले से यह वायरस था। उन्होंने फैंस को घर पर रहने और सावधानी बरतने की सलाह भी दी।
जीओटी स्टार भी पीडि़त गेम ऑफ थ्रोन्स सीरीज के जाने माने अभिनेता क्रिस्टोफर हिवजू भी कोरोना से संक्रमित हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी। फैमिली के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ”मुझे आज ये बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि मुझे कोविड-19, कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। मैं और मेरी फैमिली जब तक जरूरत है तब तक के लिए खुद को घर में बंद कर रहे हैं। हमारी सेहत ठीक है- मुझे सिर्फ सर्दी के हल्के लक्षण हैं।
कुछ ऐसे लोग हैं जिनके लिए ये वायरस काफी खतरनाक हो सकता है, इसलिए मैं आप सभी से बहुत सावधानी बरतने की अपील करता हूं। अपने हाथ धोएं, दूसरों से 1 से 5 मीटर की दूरी बनाए रखें, खुद को दूसरों से अलग कर लें, इस वायरस को रोकने के लिए जो कर सकते हैं वो करें।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।