गोलमाल अगेन की कमाई में तीसरे दिन आया उछाल, जानिए पूरी कमाई

गोलमाल अगेन की कमाई में तीसरे दिन आया उछाल, जानिए पूरी कमाई , ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने कुछ देर पहले ही अपने ट्विटर अकाउंट से गोलमाल अगेन की कमाई को लोगों के साथ साझा किया है और बताया है फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 87.60 करोड़ का कारोबार किया है।
#GolmaalAgain Fri 30.14 cr, Sat 28.37 cr, Sun 29.09 cr. Total: ₹ 87.60 cr. India biz… OVERSEAS: $ 3.17 million [₹ 20.62 cr].
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 23, 2017
अगर हम आपको फिल्म की तीनों दिनों की कमाई के बारे में बतायें तो पहले दिन इसका कारोबार 30.14 करोड़ रहा था, दूसरे दिन इसका कारोबार 28.37 करोड़ रहा है और तीसरे दिन फिल्म ने अपने खाते में 29.09 करोड़ रुपये जोड़े हैं। इनको मिलाकर फिल्म की भारत में अब तक की कुल कमाई 87.60 करोड़ रुपये हो गई है।
#GolmaalAgain has a FANTASTIC weekend… Starting with a BANG on Fri, the film maintained the REMARKABLE pace on Sat and Sun…
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 23, 2017
लोगों के बीच गोलमाल अगेन की दीवानगी लगातार बढ़ रही है। फिल्म गोलामाल अगेन का यह कारोबार कई ट्रेड पंडितों को चौंका भी रहा है क्योंकि उनको इस फिल्म से पहले वीकेंड पर अच्छी कमाई की उम्मीद थी लेकिन यह कमाई इतनी शानदार रहेगी, यह किसी को भरोसा नहीं था।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।