सुशांत सिंह राजपूत एक बार फिर बनेंगे जासूस, जानिए कौन सी फिल्म में

सुशांत सिंह राजपूत एक बार फिर बनेंगे जासूस, जानिए कौन सी फिल्म में , बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत एक बार फिर जासूस के रूप में नजर आने के लिए तैयार हैं। जी हां। इससे पहले सुशांत फिल्म ‘ब्योमकेश बख्शी’ में जासूसी किरदार निभा चुके हैं। अब फिल्म ‘रॉ’ में सुशांत फिर से जासूस के रूप में दिखेंगे। जानकारी के मुताबिक RAW साल 2018 में रिलीज होगी। इसके अलावा सुशांत जल्द ही ‘राबता’ और ‘चन्दा मामा दूर के’ में भी नजर आएंगे।
दरअसल इस RAW के इस पोस्टर पर RAW का फुलफॉर्म है R- रोमियो, A- अकबर, W- वाल्टर। इस पोस्टर के साथ बेहद मनोरंजक कैप्शन भी है। यह है “Our Hero? Their Spy?” इसे खुद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर किया है।
सुशांत की इस फिल्म को रॉबी गरेवाल निर्देशित करेंगे। इससे पहले वो फिल्म ‘समय: व्हेन टाइम स्ट्राइक्स’, ‘MP3: मेरा पहला पहला प्यार है’ और ‘आलू चाट’ का निर्देशन भी कर चुके हैं। सुशांत की फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं धीरज वाधवान, अजय कपूर और बंटी वालिया।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।