फिल्ममेकर नितीश तिवारी और अश्विनी अय्यर तिवारी ‘एजुकेट गर्ल’ एनजीओ के बने एडवाइजरी काउंसिल मेंबर

फिल्ममेकर और डायरेक्टर के साथ साथ हसबैंड वाइफ नितीश तिवारी और अश्विनी अय्यर तिवारी दोनों लड़कियों के शिक्षा के लिए एनजीओ के साथ जुड़ते नजर आए। दोनों ‘एजुकेट गर्ल’ एनजीओ के एडवाइजरी काउंसिल मेंबर बनते नजर आए।
साथ ही दोनों वॉलिंटियर की तौर पर देश में लड़कियों की शिक्षा के लिए कदम उठाते नजर आ रहे हैं। दोनों ने इस एनजीओ का हिस्सा बनने पर खुशी जताई ।
एनजीओ द्वारा नितीश और अश्विनी का स्वगात किया गया और उनके इस पहल के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी गई। साथ ही दोनों ने लड़कियों की शिक्षा के लिए उठाए जा रहे महत्त्वपूर्ण कदम की जानकारी दी और लड़कियों की शिक्षा से जुड़कर वॉलिंटियर की तरह काम करके वह इसे प्रोत्साहित कर रहे हैं।
बता दें कि एनजीओ के 13 साल पूरे होने की खुशी में दोनों ने एनजीओ को बधाईयां दी और साथ ही इस एनजीओ का हिस्सा बनने पर उनका धन्यवाद किया।
डायरेक्टर नितीश ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एनजीओ के एक वॉलिंटियर की तस्वीर को शेयर किया। जो गांव-गांव जाकर लड़कियों की शिक्षा के लिए उन्हें जागरूक करती नजर आ रहीं हैं। जैंडर इक्वालीटी के साथ-साथ वुमेन एम्पावरमेंट को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इसी के साथ शेयर किए गए तस्वीर के जरिए बताया कि वॉलिंटियर की मदद से अब तक 20 से अधिक लड़किया फिर से दोबारा अपने स्कूल जा पाई और अब वह शिक्षा प्राप्त कर रहीं हैं।
वहीं नितीश तिवारी और अश्विनी अय्यर तिवारी के फिल्मों की लिस्ट की बात करें तो। नितीश द्वारा हाल ही में ‘छिछोरे’ और ‘दंगल’ फिल्म रिलीज की गई थी। वहीं अश्विनी की फिल्म ‘पंगा’ रिलीज हुई थी।
अश्विनी द्वारा कई शॉर्ट फिल्म और ‘नील बटे सन्नाटा’ जैसी फिल्म बहुत चर्चित रही। इसके अलावा अश्विनी बरेली की बर्फी फिल्म को भी डायरेक्ट कर चुकी हैं। दोनों अपनी फिल्मों के जरिए समाज के मुद्दों को कई बार उठाते दिखे साथ ही जिंदगी के अहम पलों को भी फिल्मों के जरिए बताते नजर आए हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।