केदारनाथ का मोशन पोस्टर रिलीज़, त्रिशूल दिख रहा है पोस्टर में

केदारनाथ का मोशन पोस्टर रिलीज़, त्रिशूल दिख रहा है पोस्टर में , फिल्म केदारनाथ का मोशन पोस्टर मेकर्स ने जारी किया है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान डेब्यू करने जा रही हैं। सारा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कई सारे कयास लगाए जा रहे थे। इसी के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही सारा बॉलीवुड की गालियारों में चर्चा का विषय बन गई थी।
केदारनाथ के मोशन पोस्टर में भगवान शिवजी का एक त्रिशूल दिखाया गया है जिसके साथ ही सितार की धुन भी सुनाई देती है। इस फिल्म के बारे में कोई खास जानकारी रिविल नहीं की गई है। मेकर्स ने बताया कि ‘केदारनाथ’ का फर्स्ट लुक भी जल्द ही रिविल किया जाएगा।
इस फिल्म को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। अभिषेक ने एक फोटो शेयर की है जिसमें सुशांत और सारा साथ बैठकर कुछ डिस्कस करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह देखा जा रहा है।
कुछ ही समय पहले जब इस फिल्म के लिए सारा को फाइनल किया गया तब इस फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किये और साथ ही सारा के साथ अपनी इस यात्रा की फोटो भी शेयर की।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।