कपिल शर्मा के शो को रिप्लेस करने की तैयारी, वीर दास को मिल सकता है मौका
फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा पर ग्रहण

कपिल शर्मा के शो को रिप्लेस करने की तैयारी, वीर दास को मिल सकता है मौका, कपिल शर्मा का विवादों से पुराना नाता है और लगता है कि आने वाले दिनों में कपिल की मुश्किलें कम नहीं होने वाली है।
सूत्रों के मुताबिक चैनल फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा की जगह वीर दास के नए शो को लान्च करने के बारे में सोच रही है। इस सिलसिले में जब वीर दास से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं कुछ दिनों से गोवा में शूटिंग कर रहा हूं और मुझे इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।
बता दें कि पिछले दिनों कपिल ने सोशल मीडिया पर एक पत्रकार को लेकर कई ऐसे ट्वीट किए थे, जिसे देखकर कोई भी हैरान हो जाए। कुछ ही समय में कपिल ने सभी ट्वीट को डिलीट भी कर दिया और ऐसा सुनने में आया कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है।
कपिल ने एक ट्वीट के जरिए खुलासा किया कि उनकी टीम ने सारे ट्वीट डिलीट किए थे और उन्होंने सभी ट्वीट के माध्यम से जो भी लिखा था दिल से लिखा था। इसके अलावा कपिल पिछले दिनों अपने नए शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ के कई एपिसोड को रद्द करने की वजह से सुर्खियों में छाए हुए थे।
अब ऐसा सुनने में आ रहा है कि सोनी चैनल कपिल की लापरवाही से काफी परेशान हो चुका है और उन्होंने कपिल के इस रवैये पर सख्ती बरतने का फैसला किया है। खबरों की माने तो कपिल के नए शो पर ताला लग सकता है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो चैनल के प्रबधंक कपिल के शो की जगह वीर दास के नए शो को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे है।
सूत्र के अनुसार यह सच है कि हमारे पास कोई भी एपिसोड नहीं है और इस हफ्ते हम ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ का प्रसारण नहीं कर पाएंगे, लेकिन अभी तक शो को बंद करने को लेकर कोई भी खबर सामने नहीं आई है। वहीं दूसरी ओर चैनल बीच का रास्ता निकालने के बारे में सोच रही है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।