© 2015 - 2019 Gossipganj. All Rights Reserved.
शत्रुघ्न सिन्हा बनना चाहते हैं प्रधानमंत्री, जाहिर की अपनी इच्छा
नरेंद्र मोदी को बताया उर्जावान एक्शन हीरो
शत्रुघ्न सिन्हा बनना चाहते हैं प्रधानमंत्री, जाहिर की अपनी इच्छा, बॉलीवुड में अब तक काफी दिग्गज हस्तियों पर बायॉपिक बन चुकी है। इसी कड़ी में अब जल्द ही पीएम नरेन्द्र मोदी के जीवन पर भी फिल्म बनने जा रही है। बॉलीवुड से राजनीति की दुनिया में कदम रखकर नेता के तौर पर अलग पहचान बनाने वाले बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा फिल्मों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाना चाहते हैं। सिन्हा भले ही सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी पर कटाक्ष करते रहे हों, लेकिन फिल्मों में वह नरेंद्र मोदी का रोल निभाने की इच्छा रखते हैं। उन्होंने यह बात लंदन में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में कही।
दरअसल, सिन्हा को कला और राजनीति की दुनिया में महत्वपूर्ण योगदान के लिए लंदन में आयोजित एक समारोह में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार ब्रिटिश लेबर पार्टी के सांसद कैथ वाज ने दिया। इस दौरान उनसे यह सवाल किया गया कि फिल्मों में अगर उन्हें किसी भारतीय राजनेता का किरदार निभाने का मौका मिले तो वह किसका रोल करना चाहेंगे। इस सवाल का जवाब देने के लिए सिन्हा ने ज्यादा नहीं सोचा और नरेंद्र मोदी का नाम ले दिया। बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा को साल 2010 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म रक्त चरित्र में देखा गया था।
यहां बता दें कि इस फिल्म को शीतल तलवार प्रोड्यूस करेंगे जो फिलहाल इंडो-ब्रिटिश प्रॉडक्शन का काम देखते हैं। वहीं पीएम मोदी पर बनने जा रहे इस बायॉपिक को उनकी टैलंटेड वाइफ भावना तलवार डायरेक्ट करेंगी। इसके पहले भावना फिल्म ‘धर्म’ बना चुकी हैं, जिसमें पकंज कपूर लीड रोल में नजर आए थे। दिलचस्प बात है कि इस समारोह के दौरान जब सवाल किया गया तो सांसद ने कहा, ‘पीएम मोदी वाकई एक एक्शन हीरो की तरह शक्तिशाली व्यक्तित्व के धनी हैं। उनका रोल कौन नहीं करना चाहेगा? मैं इस फिल्म में अपने किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय करने की कोशिश करूंगा।’