‘एनिमी’ का टीजर हुआ रिलीज

तेलुगु फिल्म ‘एनिमी’ का टीजर रिलीज किया जा चुका है, रिलीज के बाद से ही फैंस काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। 1 मिनट 40 सेकेंड के इस शानदार टीजर में एक्शन और रोमांस के साथ-साथ लीड हीरो के बीच होनेवाले जबरदस्त फाइटिंग सिक्वेंस की झलक भी दिखाई गई है। इस मल्टीस्टारर थ्रिलर एक्शन फिल्म में साऊथ एक्टर विशाल, आर्या ,प्रकाश राज, थंबी रमैया, करूणाकरण, ममता मोहनदास और मृनालिनी रवि मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं।
टीजर विडियो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा हैं। विडियो की बात करें तो, शुरुआत विशाल और आर्या के किरदारों की झलक दिखाने से की जाती हैं। उसके बाद उनके कई अलग-अलग एक्शन स्टंट्स और सिक्वेंस को देखने मिलता हैं। टीजर के बैकग्राउंड म्यूजिक ने विडियो को खास बनाया। रोमांस की बात करें तो विशाल और मृनालिनी के बीच रोमांटिक सिक्वेंस दिखाया गया। वहीं एक्टर प्रकाश राज भी एक सरकारी अधिकारी के किरदार में दिखे। टीजर विडियो के समाप्ति पर वाइस ओवर के साथ दो दोस्तों की दुश्मनी को बताते हुए। आर्या और विशाल के बीच के फाइटिंग सिक्वेंस की झलक दिखाई गई।
इसी के साथ फिल्म का टाइटल दिखाया जाता है। इस फिल्म में आर्या और विशाल दस साल बाद एक साथ नजर आनेवाले हैं वह भी एक-दूसरे के आमने-सामने। फिल्म में दोस्त के दुश्मन बनने की कहानी को दिखाया जाएगा। इसलिए फिल्म का टाइटल भी हैं ‘एनिमी’ हैं। इस फिल्म को आनंद शंकर ने डायरेक्ट किया है और आनंद ने ही फिल्म की कहानी लिखी।
फिल्म को तेलुगु के साथ-साथ तमिल और हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। कलाकारों ने भी टीजर विडियो शेयर करते हुए अपनी उत्सुकता जाहिर की है। मिनी स्टूडियोज के अंडर यह फिल्म बनी हैं और वहीं हिंदी फिल्म को बी फोर यू मोशन पिचर्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा हैं। देखना होगा, जब फिल्म रिलीज होगी तो फैंस कितना प्यार देते दिखेंगे।
Source – News Helpline
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।