© 2015 - 2019 Gossipganj. All Rights Reserved.
प्रभास करेंगे ऐसा स्टंट जो ना किसी ने बॉलीवुड में किया और ना ही हॉलीवुड में , एक्टर प्रभास जल्द ही ‘साहो’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में फिर से प्रभास एक्शन सीन करते हुए नजर आएंगे। वह इस फिल्म के लिए एक खतरनाक स्टंट करने वाले हैं और इस वजह से फिल्म मेकर्स थोड़ा घबरा गए हैं।
प्रभास इस फिल्म के लिए दुबई की बुर्ज खलीफ पर स्टंट करने वाले हैं। इस बिल्डिंग पर शूट होने वाला सीन लगभग 20 मिनट का होगा, लेकिन फिलहाल इस सीन को शूट करने की इजाजत नहीं मिली है।
इस स्टंट को करने के लिए प्रभास डबल बॉडी का इस्तेमाल करने से मना कर रहे हैं और वह अपने स्टंट सीन को लेकर एकदम निश्चित हैं। प्रभास की इस जिद की वजह से फिल्म के डायरेक्टर थोड़ी टेंशन में आ गए हैं। उनको चिंता है कि कहीं प्रभास घायल न हो जाएं।