तमिल फिल्म ‘हे सिनामिका’ की शूटिंग हुई पूरी

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर कोरियोग्राफर बृन्दा ने अब अपने डायरेक्शन की शुरुआत शुरू कर दी हैं। बृन्दा की डेब्यू फिल्म में दुलकर सलमान, काजल अग्रवाल और अदिति रॉय हैदरी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का नाम ‘हे सिनामिका’ रखा गया है।
वहीं आज इस फिल्म की शूटिंग पूरी होती नजर आई है। वहीं मार्च के महीने में फिल्म की शूटिंग चेन्नई में शुरू होती नजर आई थी और आज फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। बता दें कि, फिल्म का टाइटल फिल्म ‘ओके कनमनी’ से लिया गया है। उस फिल्म में भी दुलकर सलमान लीड किरदार में थे और वहीं ‘हे सिनामिका’ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।
बृन्दा पहले भी दुलकर के कई फिल्मों के गानों को कोरियोग्राफ कर चुकी हैं। दोनों की जोड़ी कई एडवर्टाइजमेंट में भी साथ देखी जा चुकी है। वहीं बृन्दा से पहले प्रभु देवा, राजू सुंदरम और राघव लॉरेंस जैसे साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कोरियोग्राफर भी कई बेहतरीन फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं।
फिल्म ‘हे सिनामिका’ को जियो स्टूडियोज द्वारा प्रोड्यूस किया गया है और यह फिल्म जियो स्टूडियोज की पहली तमिल फिल्म हगी।वहीं गोविंद वसंत ने फिल्म का म्यूजिक और प्रीता जयरमण ने सिनेमेटोग्राफी की है।
वहीं फिल्म ‘हे सिनामिका’ के अनाउंसमेंट के पहले ऐसी चर्चा थी कि काजल अग्रवाल जल्द ही दुलकर के साथ किसी फिल्म में नजर आएंगी। और काजल ने मीडिया के सामने भी इस बात पर मोहर लगाई थी जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई थी।
अब देखना होगा कि, पर्दे पर दर्शकों को दोनों की केमिस्ट्री कितनी पसंद आती है। और अदिति राॅय हैदरी किस तरह से इस फिल्म में अपनी परफोर्मेंस दिखाती नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है। सभी कलाकार और टीम मेंबर्स फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर खुशी जाहिर करते नजर आए। वहीं फैंस को भी फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है।
Source – News Helpline
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।