डिंपल झिंगयानी को मिला एक नया टीवी शो, सीआईडी में भी आएंगी नज़र

डिंपल झिंगयानी को मिला एक नया टीवी शो, सीआईडी में भी आएंगी नज़र , डिंपल झिंगयानी को तो आप लोग जानते ही होंगे, स्टार प्लस की मेरी दुर्गा सीरियल में वो नजर आ रही हैं। उनके फैन्स के लिए खुशखबरी ये है कि वो जल्द ही एक और सीरियल में भी आपको नज़र आने वाली हैं।
सोनी टीवी के पॉपुलर थ्रिलर सीरीज़ सीआईडी में भी अब डिंपल झिंगयानी नज़र आने वाली है। सीआईडी के आने वाले एपिसोड में डिंपल झिंगयानी, रिया नाम के किरदार को निभाते हुए नज़र आने वाली हैं।
डिंपल झिंगयानी अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि सीआईडी की टीम के साथ काम करना एक बेहतर अनुभव रहा है। मैं सीआईडी का हिस्सा बन कर काफी खुश हूं। इतना ही नहीं डिंपल ने अपने फ्यूचर प्लान को लेकर भी साफ कर दिया कि अब वो डेली सोप में लीड रोल निभाने की तमन्ना रखती हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।